India vs Bangladesh 3rdT20I:Rohit Sharma departs early, Shafiul Islam strikes | वनइंडिया हिंदी

2019-11-10 163

Shafiul knocks over Rohit, India jolted early, huge moment in this match, the captain has been knocked over by Shafiul. It was a length ball which was angled in, Rohit wanted to flick it away, misses the length of the ball and the stump has been uprooted.

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। वह केवल दो रन बनाकर पवेलियन चौटे गए। शफीउल इस्लाम ने उन्हें बोल्ड कर अपना शिकार बनाया।

#IndiavsBangladesh #3rdT20I #RohitSharma #ShafiulIslam